रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अक्टूबर महीने में टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन, बीकानेर-वलसाड स्पेशल, भगत की कोठी से दानापुर स्पेशल, पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली- दरंभगा स्पेशल समेत कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा 1 दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों से मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा, वही दशहरा, छठ और दिवाली के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।
अक्टूबर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04223 टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04224 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर की दोपहर 03:10 बजे लखनऊ से खुलेगी और दूसरे दिन 17 अक्टूबर की सुबह 08:50 बजे में टाटानगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी और 22 अक्टूबर की अहले सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर की दोपहर 03:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह 09:10 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।टाटानगर, गोमो, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ चारबाग स्टेशनों पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-वलसाड स्पेशल हर गुरुवार सुबह 8.55 बजे बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार सुबह 9.20 बजे वलसाड पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04714 वलसाड-बीकानेर स्पेशल शुक्रवार दोपहर 1.05 बजे वलसाड से रवाना होगी और शनिवार दोपहर 1.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन नागौर, जयपुर,सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सुरत पर रुकेगी।
इस दौरान यह ट्रेन दोनों तरफ से कुल 6-6 फेरे लगाएगी। यह 10 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर हफ्ते चलेगी। गाड़ी संख्या (04813-04814) भगत की कोठी (राजस्थान में पाक बॉर्डर से पहले का स्टेशन) से दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। 10 अक्तूबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को दानापुर से भगत की कोठी के लिए संचालित रहेगी। गाड़ी भगत की कोठी, जोधपुर, मेरठ रोड, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल जंक्शन, बक्सर, आरा होकर दानापुर (बिहार) पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से सुबह 6:50 बजे प्रस्थान कर रात 11:15 बजे भोपाल और अगली शाम 4 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:05 बजे भोपाल और देर रात 3:15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01207 नागपुर -समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर, दोपहर 3:45 बजे इटारसी, शाम 5:40 बजे भोपाल एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 01208 समस्तीपुर -नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन शुक्रवार को रात 11:50 बजे भोपाल, तीसरे दिन शनिवार को रात 1:55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ये ट्रेनें अक्टूबर में रहेंगी निरस्त गाड़ी नंबर 04123 प्रयागराज जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन 16 से 20 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 04124 हजरत निजामुद्दीन से प्रयागराज जंक्शन 17 से 21 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 09525 हापा से नाहरलगुन 16 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन से हापा 19 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी जंक्शन से शक्तिनगर मेमू 17 से 19 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी जंक्शन से सिंगरौली 20 से 21 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर से वाराणसी जंक्शन मेमू 18 से 20 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली से वाराणसी जंक्शन मेमू 21 से 22 अक्टूबर तक। गाड़ी संख्या 04056 आनंद विहार से बलिया 16 अक्टूबर तक।
गाड़ी संख्या 04055 बलिया से आनंद विहार 17 अक्टूबर, 04145 सूबेदारगंज से दिल्ली जंक्शन 17 अक्तूबर गाड़ी संख्या 02421 सूबेदारगंज से दिल्ली जंक्शन 20 अक्टूबर।गाड़ी संख्या 02422 दिल्ली जंक्शन से सूबेदारगंज 21 अक्टूबर।
गाड़ी संख्या 02417 प्रयागराज से दिल्ली जंक्शन 18 अक्टूबर।
गाड़ी संख्या 02418 दिल्ली से प्रयागराज 19 अक्टूबर। गाड़ी संख्या 09061 उधना जंक्शन से गाज़ीपुर सिटी 16 अक्टूबर।गाड़ी संख्या 09062 गाजीपुर सिटी से उधना जंक्शन 18 अक्टूबर।
गाड़ी संख्या 04181 सूबेदारगंज से कानपुर मेमू 18 से 21 अक्टूबर तक ।
गाड़ी संख्या 04182 कानपुर से सूबेदारगंज मेमू 18 से 21 अक्टूबर। गाड़ी संख्या 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सूबेदारगंज मेमु 18 से 21 अक्तूबर ।
गाड़ी संख्या 04194 सूबेदारगंज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू 18 से 21 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 10 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ।12 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस। 11 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल । 11 अक्टूबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल ।
11 अक्टूबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल । 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल । 10 अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस । 11 अक्टूबर’ 2024 को रायपुर से चलने वाली
12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस । 11 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ।
09 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।