नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा टल गया। वे आज महाराष्ट्र को 22600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे। पुणे को भी बताया जा रहा है कि पुणे में लगातार हो रही बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया था। मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बहरहाल खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया था। मेट्रो परियोजना के सिलसिले में भी पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा था। भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है।
इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है।