Latest News

रात में शराबियों द्वारा मयखाना तो सुबह- शाम खुल्ले में शोच करने वालों द्वारा खुल्ला शोचालय बना दिया जाता

दशरथ माली September 22, 2024, 7:57 am Technology

चीताखेड़ा । जीरन तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत चीताखेड़ा है। इस पंचायत में 20 वार्ड है और गांव की जनसंख्या अनुमानित साढ़े आठ से नौ हजार से है। इस गांव में पुराना हायर सेकेण्डरी का एक मात्र खेलकूद का मैदान है। इस मैदान को खेलकूद लायक बनाने लायक क्रिकेट प्रेमियों द्वारा ही चंदा एकत्रित कर रखरखाव किया जाता रहा है।

पंचायत ने कभी इस ओर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने हेतु कभी खिलाड़ियों के हित में कदम तक नहीं उठाया उल्लेखनीय है कि आज यह मैदान कांटेदार झाड़ियों, गाजर घास से लबरेज हो रहा है। रात होते ही इस मैदान को शराबियों द्वारा मयखाना तो शरारतियों द्वारा शरारती का अड्डा तो सुबह - शाम सार्वजनिक खुल्ले में शोच करने वालों ने खुल्ला शोचालय बना दिया जाता है। है यह तो खेल मैदान पर कभी लोग इसको कभी शरारतियों का अड्डा तो कभी मयखाना बन जाता है। परन्तु कभी पंचायत ने खिलाड़ियों का मनोबल नहीं बढ़ाया। आज इस मैदान पर बड़ी-बड़ी गाजर घास, कांटेदार झाड़ियों से सरोबार हो रहा है।

Related Post