Latest News

4th मध्य प्रदेश राज्य ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण, 1 रजक, 1 कास्य सहित नीमच के बच्चो ने रचा इतिहास

श्रीपाल बघेरवाल September 13, 2024, 8:53 pm Technology

नीमच  11-12 सितम्बर को 4th मध्यप्रदेश ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन तत्याटोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में 52 ज़िलों के 200 खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमे नीमच की धर्मा मार्शल आर्ट अकादमी के 10 खिलाड़ियो ने भाग लिया और 8 स्वर्ण, 1 रजत तथा 1 कांस्य हासिल किया। कोच शैलेंद्र यादव ने बताया कि यशवी शर्मा पिता विशाल शर्मा ने अंडर 11 गर्ल्स (-35kg) में स्वर्ण पदक, रिचा राठौर पिता संजीब राठौर ने अंडर 13 (-46kg) में स्वर्ण पदक, प्रसून तिवारी पिता सतेंद्र तिवारी ने अंडर 11 बॉयज़ (-50kg) में स्वर्ण, सोहिल ख़ान पिता साबिर खान ने सीनियर बॉयज़ (-84kg) में स्वर्ण पदक, जया सिसोधिया पिता मुकेश सिसोदीया ने सीनियर गर्ल्स (-84kg) में स्वर्ण पदक लक्ष्मी मालवीय पिता बद्रीलाल ने सीनियर गर्ल्स (-64kg) में स्वर्ण पदक, बबलू धनगर पिता लक्ष्मी नारायण धनगर ने कैडेट बॉयज़ (-39kg) में स्वर्ण पदक, मृणाली शिंदे पिता अनिल शिंदे ने अंडर 11 गर्ल्स (-25kg) में स्वर्ण पदक, पुनीत उन्तवाल पिता श्याम लाल उन्तवाल ने सीनियर बॉयज़ (-90kg) में रजत पदक, दिव्यांशु यादव पिता नरेश यादव ने अंडर 13 बॉयज़ (-34kg) में कांस्य पदक हासिल किए। सभी पदक विजेताओं को मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री माननीय विश्वास कैलाश सारंग द्वारा सम्मानित किया गया । नीमच पहुँचने पर खिलाड़ियो का स्वागत किया गया । सभी स्वर्ण पदक विजेता 2 अक्टूम्बर को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Related Post