नीमच जिले के बिजली उपभोक्ता परेशान, हजारों रुपए के बिल से बढ़ी चिंता

Neemuch headlines September 13, 2024, 4:31 pm Technology

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रहने वाले बिजली उपभोक्ता इन दिनों काफी ज्यादा परेशान चल रहे हैं। दरअसल, बिजली खपत करने के बदले में हजारों रुपए के बिल आ रही है। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें 2000, तो कुछ लोगों को 25000, कुछ लोगों को 35000, तो कुछ लोगों को 55000 के बिल आए हैं, जिससे उनके होश उड़ गए हैं और अब वह लगातार बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।

बता दें कि शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद इस तरह के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। लोगों के इतने ज्यादा बिल आ रहे हैं कि उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। महू रोड स्थित पंचर बनाने वाले से लेकर बिल्डिंग बनाने वाले दुकानदारों को 200 ढाई सौ यूनिट खपत पर 35,000 से लेकर 55,000 तक के बिल आए हैं। इन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क भी किया है और बिल सुधारने की भी बात कह रहे हैं। वहीं, बिजली विभाग के जवाबदारों का कहना है कि मीटर रीडिंग लेने वाली कर्मचारी के कारण बिल में गलती हुई है क्योंकि स्मार्ट मीटर को सारे मापदंड लेबोरेटरी में चेक करने के बाद ही लगाया जाता है। फिलहाल, मामले को गंभीरता से लिया गया है और आगे जांच जारी है। जल्द ही, इसका निपटारा किया जाएगा।

Related Post