Latest News

गणेश उत्सव में मिट्टी के गणेश बना कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा हैं

Neemuch headlines September 11, 2024, 10:39 am Technology

कुकडेश्वर । नगर में चल रहे गणेश उत्सव के साथ है करीबन 30 से 40 जगह पर गणेश स्थापना कर नित्य श्री गणेश जी महाराज की महा आरती अतिथियों के द्वारा की जा रही है। वहीं लाड़कुवर भगवती शिक्षण संस्था द्वारा ज्ञान मंदिर विद्यालय में हाथों से मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश लाड़ कुंवर भगवती शिक्षण संस्था द्वारा दिया जा रहा हैं।

नित्य गणेश आरती में अतिथियों द्वारा महा आरती कर बच्चों को मिठाई वितरित की जा रही है। वहीं मिट्टी के गणेश बनाकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ज्ञान मंदिर विद्यालय के संचालक भगवती प्रसाद मंजू सोनी ने आमजन को पर्यावरण का संदेश दिया। श्री गणेश आरती करने नगर पत्रकार संघ पंहुचा जिन्होंने मिट्टी के आकर्षक श्री गणेश प्रतिमा की आरती कर बाल गंगाधर तिलक द्वारा देश की आजादी के लिए प्रारंभ किये गणेश उत्सव पर कहा कि ये दस दिवसीय उत्सव राष्ट्रीय एकता और मेल मिलाप के साथ संगठीत रहने का उत्सव है।

Related Post