श्री सावलिया सेठ मंदिर की गणना 5 चरणों में हुई पूर्ण

Neemuch headlines September 9, 2024, 8:32 pm Technology

कुल 17 करोड़ रु नगद एवं सोना 320 ग्राम, चांदी 95 किलो 689 ग्राम प्राप्त मण्डफिया। चित्तोडगढ जिले के मंडफिया ग्राम स्थित धाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर मण्डल एंव प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दी गई।

जानकारी के अनुसार, 01 सितम्बर 2024 भाद्रपद मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी को खोली गई। श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी के सभी चरण की गणना पूर्ण होने के बाद प्राप्त राशी इस प्रकार है। दिनांक 01 सितम्बर 2024 को खोली गई श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी के पंचम चरण की गणना पश्चात् भण्डार दानपेटी से प्राप्त कुल दानराशि - 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रूपये, भण्डार दानपेटी से प्राप्त सोना 197 ग्राम, भण्डार दानपेटी से प्राप्त चांदी 28 किलो 180 ग्राम, भेंटकक्ष कार्यालय से सोना 123 ग्राम 240 मिलीग्राम भेंटकक्ष कार्यालय से चांदी 67 किलो 509 ग्राम 500 मिली ग्राम मनीऑर्डर/भेंटकक्ष/ऑनलाईन 03 करोड़ 52 लाख 55 हजार रू.प्राप्त।

Related Post