आगामी श्राद्धपक्ष एवं दीपावली पर्व में मतभेद को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज

मुकेश पार्टनर September 9, 2024, 9:01 am Technology

नीमच। कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच की एक आवश्यक बैठक स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर कें अन्नपूर्णा दरबार में आज सोमवार 9 सितंबर को दोपहर ठीक 1 बजे रखी गई है। जिसमें आगामी पितृपक्ष तथा दीपावली पर्व के विषय में शास्त्रोक्त विचार विमर्श करके निर्णय लिए जाएंगे। कर्मकांडीय विप्र परिषद के अध्यक्ष व ज्योतिषी पंडित राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में परिषद के सभी सम्माननीय सदस्यों सहित अन्य सभी विद्वान, पंडित, पुरोहित कर्मकर्ता, मंदिरो के पुजारी, ज्योतिषी तथा जो भी इस विषय में जानकारी रखते हैं, वे सभी सादर आमंत्रित हैं।

इस बार सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण आधार बिन्दु श्राद्ध पक्ष तथा दीपावली दिवस के विषय में पंचांगों में मत भिन्नता बन रही है। अतः जन मानस में संशय की स्थिति को दूर करने के लिए शास्त्र अनुसार प्रमाणिक निर्णय हो, ताकि श्राद्ध व दीपावली पर्व षास्त्र विधानानुसार एकमत से मनाकर सभी श्रद्धालु पितृं एवं महालक्ष्मी की कृपा से उत्तम फल प्राप्त कर सकें। उक्त जानकारी परिषद के मंत्री पं.जगदीश शर्मा ने प्रदान की।

Related Post