ब्लॉक कांग्रेस सिंगोली के तत्वाधान में किसानों ने राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन, सोयाबीन के भाव 6000 करने एवं भारी भरकम बिजली के बिलों से राहत दिलाने की मांग की।

एम डी मंसूरी September 8, 2024, 7:05 am Technology

झांतला। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिंगोली द्वारा दिनांक 7 सितंबर को सिंगोली तहसील के ग्राम बड़ी में किसानों की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिंगोली द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, जिला कांग्रेस सचिव एम डी मंसूरी, धनगांव मंडलम अध्यक्ष व पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर ,जल उपभोक्ता संस्था झांतला के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल ठरना, नगर कांग्रेस झांतला अध्यक्ष माणक जैन ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, आईटी सेल मीडिया प्रभारी माणक धाकड़, इकबाल मंसूरी आदि किसान व ग्रामीणों की उपस्थिति में ज्ञापन पंचायत सचिव राजेश प्रजापत को सोपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस सचिव एम डी मंसूरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा कि किसानों के हर सुख दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी एवं मजबूती से किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी ।किसानों की फसलो व खास तोर से सोयाबीन के उचित भाव दिलाने का प्रयास जारी रहेगा। अतिवृष्टि से तबाह हुई फसलों के मुआवजे को दिलाने की मांग भी कांग्रेस पार्टी सरकार से करेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव एम डी,मंसूरी ने कहां की आज सोयाबीन की एक बीघा फसल की लागत का खर्च 12 से 15000 आता है और पैदावार लागत से भी कम मिलती है ।शासन सोयाबीन के भाव कम से कम ₹ 6000 तय करें बिजली बिल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से भी किसान परेशान है। मनमाने बिल दिए जा रहे हैं सरकार इन सब समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है लेकिन आज इस कृषि प्रधान देश में किसानों की हालत दयनीय है। उनके दुख दर्द तकलीफों को सुनने वाला कोई नहीं है ।सरकार के नुमाइंदे कानो में तेल डालकर सोए हुए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए किसानो व ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ गगन भेदी नारों से ग्राम में भ्रमण कर पंचायत भवन पर ज्ञापन सोपा गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मूलभुत्व बुनियादी सुविधाओं व परेशानियों के बारे में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को अवगत करवाया। इस मौके पर , रामचंद्र मेघवाल रामलाल गुर्जर ,बहादुर मेघवाल अनिल मेघवाल ,श्रवण गुर्जर, थावर सिंह, भंवरलाल मेघवाल, गोपाल मेघवाल, सुनील भील, मुंशी भाई, प्रकाश मेघवाल ,जीतमल मेघवाल आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे सभी का आभार मंडलम अध्यक्ष रामलाल गुर्जर बड़ी द्वारा किया गया।

Related Post