Latest News

इनरव्हील डायमंड ने इक्को फ्रेंडली गणेशजी बनाने की कार्यशाला आयोजित की

Neemuch headlines September 7, 2024, 7:17 am Technology

नीमच। शहर में सामाजिक सेवागतिविधियो में हर दम नए आयाम स्थापित करने वाली संस्था इनरव्हील डायमंड नीमच सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में अपनी साख बना चुकी हैं। इसी के अंतर्गत संस्था द्वारा स्थानीय कृष्णा नगर बाल हनुमान मंदिर में इक्को फ्रेंडली गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की। जिसके तहत प्रशिक्षिका रचना गर्ग द्वारा करीब 50 से अधिक महिलाओं व बच्चो ने मिट्टी से गणेशजी बनाना सीखा एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के गणेशजी में पौधे का बीज भी डाला।

इसी के साथ संस्था द्वारा बहतरीन गणेश प्रतिमा बनाने वाली दिया पारवानी, पूजा पारवानी को प्रथम पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया। इसी मौक़े पर क्लब अध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल ने बताया इनरव्हील डायमंड जिले में लगातार अग्रणीय कार्य कर रहा बढ़ते क्रम में प्राकृतिक संसाधनों को महत्व दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में क्लब सचिव अर्पिता जिंदल, पूजा गर्ग, रिंकी तापड़िया, लक्ष्मी शर्मा, पायल गुर्जर, हिना बदलानी, चेतना खण्डेलवाल, अदिति शर्मा आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post