Latest News

शासकीय विद्यालय के 130 शिक्षक शिक्षिकाओ का रोटरी क्लब मनासा ने " नेशन बिल्डर अवार्ड "व "एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया

Neemuch headlines September 7, 2024, 7:16 am Technology

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका - सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग

मनासा। राष्ट्र निर्माण में सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओ का महत्वपूर्ण योगदान है । विशेषकर सरकारी विद्यालय में कार्य कर रहें शिक्षक व शिक्षिकाओ का जो सीमित संसाधनों , विपरीत परिस्थिति और समाज के कमजोर तबके के बच्चों के बीच भी अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं। ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मानित कर हम भी गौरवान्वित हो रहे हैं। उक्त विचार रोटरी क्लब मनासा द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग द्वारा व्यक्त किये गए।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष निरंजन बसेर ने कहा कि अवार्ड हेतु योग्य शिक्षक शिक्षिकाओ का चयन किया गया है। और मैं स्वयं इनके कार्यों का प्रशंसक हू। इस अवसर पर 20 शिक्षक शिक्षिकाओ जिन्होंने शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य किये उन्हें क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड व मनासा तहसील के 14 संकुल से चयन किये गए श्रेष्ठ सम्मान योग्य 110 शिक्षक शिक्षिकाओं को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह कन्या शाला के सभागार में रखा गया। शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मनासा जावरिया, विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेंद्र कुणेचा,श्रीमती साधना सोनी प्राचार्या कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय मनासा , रामानुज परवाल प्राचार्य उच्चतर मा वि मनासा एवम हेमेंद्र श्रीवास्तव प्राचार्य उच्चतर मा वि पडदा ने उक्त समारोह आयोजन के लिए रोटरी क्लब मनासा का आभार व्यक्त किया।

वही शिक्षकों के अपने कर्तव्य, लक्ष्य पर पूरा जोर दिया। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम सोनी का भी नीमच से पधारे असिस्टेंट गवर्नर आशीष गर्ग द्वारा सम्मान किया। क्लब से अन्य ओर भी कई सदस्य उपस्थित रहे । व कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश चन्द्र नागदा ने किया। समापन सामुहिक राष्टगान से हुआ। आभार सचिव नरेश वधवा ने माना।

Related Post