Latest News

नगर परिषद सिंगोली ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर दिया जागरूकता का संदेश ।

प्रदीप जैन September 6, 2024, 12:14 pm Technology

सिंगोली। नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया अभियान के तहत बाजार के दुकान और अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों में प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जिसमें लगभग 4 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया इस दौरान प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक न रखने की समझाईस देते हुऐ कपड़े थैली रखने को कहाँ गया सिंगल युज प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों पर 1300 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया अभियान के दौरान दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी

गयी वहीं दुकानदारों को कपड़े की थैली, कागज का बैग और निर्धारित मापदंड वाले कैरी बैग को वैकल्पिक के रूप में रखने का निर्देश दिया गया वहीं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत होनेवाले कार्रवाई की जानकारी दी गयी नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अंकित मांझी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से समाप्त किया जायेगा इसके लिए लगातार नगर परिषद कचरा गाड़ी से एलाउंस कर जनता एवं व्यापारीयो को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है नगर के पर्यावरण एवं सफाई स्वच्छता में सुधार लाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को बंद करना आवश्यक है उन्होंने शहरवासियों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गुरूवार को कि गई इस कार्यवाही में नगर परिषद के राजस्व अधिकारी कपिल राजावत के साथ बलराज छिपा ,बंशी लाल छपरीबंद, आशीष कोठरी ,कॅंवरलाल प्रजापत, सागर सेन, मगल सोनी,सचिन टाॅंक ,राहुल शर्मा,राहुल टाॅंक,आरिफ मेव,लोकेश टेलर और अन्य नगर परिषदकर्मी उपस्थित थे।

Related Post