Latest News

शिक्षक बाग का माली है जो फूलों की खेती करता है - डॉ. माधुरी चौरसिया....

Neemuch headlines September 5, 2024, 3:30 pm Technology

नीमच। शिक्षक दीपक के समान हैं जो अपने ज्ञान से इस संसार को प्रकाशित करने का कार्य करता हैं दुनिया के ज्ञान-विज्ञान, धर्म, आध्यात्म दर्शन को पीढ़ियों में हस्तांतरित करता है। शिक्षक बाग का वह माली है जो छात्र रूपी बीज के रोपण के साथ निराई, गुड़ाई, जल से सिंचित कर फूलों का निर्माण करता है और वे फूल अपनी खुशबु से इस संसार को जगमगाने का कार्य करते हैं। उक्त विचार शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष तृप्ति दुआ, उपाध्यक्ष नेहा गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुसुम कदम द्वारा माँ सरस्वती एवं ओलीवर गोल्ड़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में तृप्ति दुआ ने कहा इनरव्हील क्लब अपने क्लब में शिक्षक पद को सुशोभित करने वाले सदस्यों का सम्मान करने जा रहा हैं। इस अवसर पर मंजु ओझा, उषा खंडेलवाल, सीमा अरोरा, शशि मोंगा, हेमा पोरवाल, बीना लालवानी को गुलदस्ता, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया को ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की कुलाधिपति (चांसलर) बनने पर क्लब द्वारा शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उषा खंडेलवाल ने इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत सुना कर सभी का मन मोहा। सीमा अरोरा ने एक कविता हाँ मैं एक शिक्षक हूँ सुनाई। मंजु ओझा ने अपने लम्बे शिक्षकीय काल के संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम में ललिता मण्डवारिया, मधु खंडेलवाल, शशि सोडानी, सिम्मी सलूजा, शारदा तौर, सरिता पाटीदार, दीपा लालवानी, प्रेरणा शर्मा सहित बड़ी संख्या में इनरव्हील सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहसचिव हेमांगिनी त्रिवेदी एवं पूर्व अध्यक्ष अल्का चड्डा ने किया। आभार एडिटर अमरजीत कौर छाबड़ा ने किया।

Related Post