Latest News

जिला कलेक्टर के निर्देश पर कांकरिया तलाई पहुंचा जांच दल, देर शाम तक मौके पर जाकर कराए गये निर्माण कार्यों का किया भौतिक सत्यापन

प्रदीप जैन September 5, 2024, 8:07 am Technology

सिंगोली। बीते मंगलवार को सिंगोली तहसील के ग्राम कांकरिया तलाई निवासी मुकेश प्रजापत ने ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए करीब 1000 हजार पेज की शिकायती पन्नो की माला पहनकर रेंगते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की जनसुनवाई में पहुंचा और सिर पर चप्पल रखकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से न्याय की भीख मांगने का वीडियो सोश्यल मीडिया सहित देश के प्रमुख न्यूज चैनलों की हेडलाइन बनने पर नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच दल बनाया और जल्द से जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नीमच बीएल कतीजा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद आकाश धुर्वे, जिला पंचायत ऑडिटर जय कुमार जैन, क्षेत्रीय उपयंत्री गोपाल कुमावत, क्षेत्रीय एडीईओ दिलीप कुमार गुर्जर, तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी रतनगढ़ जांच दल कांकरिया तलाई पहुंचा।

जहां पर जांच टीम ने देर शाम तक शिकायतकर्ता द्वारा आवेदन में दर्शाये गए बिंदुओं के अनुसार मौका स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करते हुए जांच की। जांच के दौरान एक स्थान पर अवैध उत्खनन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई जिसका मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मौका पंचनामा भी बनाया जांच दल गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश करेगा। हालांकि भौतिक सत्यापन के दौरान अधिकांश बिंदुओं में शिकायतकर्ता की शिकायत निराधार पाई गई जबकि निर्माण कार्यों में भी वित्तीय अनियमिता के संकेत नहीं मिले। अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

Related Post