Latest News

14 सितंबर को होगा तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राकेश गुर्जर September 4, 2024, 7:10 pm Technology

मनासा। राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी 14 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मनासा श्रीमान सतीश चन्द्र मालवीय, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मनासा श्रीमान आशुतोष यादव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश मनासा सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश मनासा सुश्री प्रिति परिहार ने अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच सुशांत हुद्दार के निर्देशन में बुधवार को सिविल न्यायालय मनासा क्लेम प्रकरणों में बीमा कंपनी के अधिवक्ता, क्लेम प्रकरणों के अधिवक्ता एवं नगर परिषद संबंधित प्रकरण, राजस्व प्रकरण, विद्युत विभाग संबंधित प्रकरण, न्यायालय में लंबित शमनीय प्रकरणों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला न्यायाधीश सतीश चन्द्र मालवीय ने लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में होने वाले फायदों से अवगत कराया। साथ ही समन शुल्क में मिलने वाली छूट के बारे में सभी को जानकारी दी। इस दोरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनुप बंब, अधिवक्ता रमेशचंद्र मुंदडा, नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपुत, सीएमओ रितेश पाटीदार, मनासा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, कुकडेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी, रामपुरा थाना प्रभारी, विद्युत विभाग कनिष्ठ उपयंत्री डीके मालवीय, प्रेस क्लब अध्यक्ष रामधन विजयवर्गीय, सचिव भरत कनेरिया, पुर्व अध्यक्ष संजय व्यास, पुर्व सचिव धर्मेन्द्र पाटीदार, उपाध्यक्ष राकेश गुर्जर सहित क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Post