Latest News

सोयाबीन के दाम हो 6 हजार पार, पंचायत 4 सितम्बर को, किसान नेता डीपी धाकड़ व केदार सिरोही आएंगे।

दुर्गाशंकर लाला भट्ट September 2, 2024, 6:44 am Technology

नीमच। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल से ज्यादा करने की मांग लगातार किसान कर रहे हैं। किसानों की मांग प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुंचे इसके लिए सोयाबीन के दाम 6 हजार पार सोयाबीन पंचायत का आयोजन नीमच जिले में 4 सितंबर को होगा। सोयाबीन पंचायत संयोजक तरूण बाहेती सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि सोयाबीन के दाम 6 हजार पार करने को लेकर जिले की प्रथम सोयाबीन पंचायत की शुरुआत आगामी 4 सितंबर को नीमच जिले में ग्राम कराड़िया महाराज से की जा रही है।

सोयाबीन पंचायत 4 सितम्बर गुरुवार को रात्रि 7:30 बजे ग्राम कराड़िया महाराज की चौपाल पर आयोजित की जायेगी। सोयाबीन पंचायत में किसान नेता डीपी धाकड़ व केदार सिरोही हरदा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सोयाबीन पंचायत में किसान साथियों से सोयाबीन के दाम बढ़ाने एवं किसान समस्याओं पर परिचर्चा की जायेगी। आमंत्रित दोनों किसान नेता लम्बे समय से राष्ट्रीय किसान आंदोलन से जुड़े रहे है। बाहेती ने कहा की सोयाबीन की लागत से बहुत कम भाव मिलने से किसान परेशान है। 4 सितम्बर की सोयाबीन पंचायत किसानों के हक़ की बात करने की महज शुरुआत है। आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसान समस्याओं को लेकर पंचायतो का आयोजन किया जाएगा। बाहेती ने बताया की सोयाबीन के भाव 6000 को लेकर भी जिले में कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे तथा शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर जिला स्तरीय किसान आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान संगठन के देवीलाल पाटीदार ने कहा कि किसानों के हक़ की लेकर आयोजित सोयाबीन पंचायत गैर राजनीतिक आयोजन है इसमे सभी किसान साथी आमंत्रित है।

Related Post