Latest News

जीरन में निराश्रित गोवंश को गौशाला में प्रवेश एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध का अभियान

दुर्गाशंकर लाला भट्ट August 30, 2024, 7:50 pm Technology

जीरन। जिला प्रशासन के निर्देशन अनुसार नगरीय निकाय जीरन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एन एल प्रजापति के नेतृत्व में निकाय क्षेत्र की सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित गौवंश को गौशाला में छोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। निकाय क्षेत्र से आज दिनांक तक 60 निराश्रित गौवंश को गौशाला में प्रवेशित कराया गया है ।

इस अभियान के साथ- साथ नगरी निकाय क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों के चालान बनाए जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त करने की कार्यवाही की गई आम नागरिकों से अपील है कि अपने पालतू मवेशी एवं गौवंश अपनी अभिरक्षा में बांधकर रखें उन्हें खुले में ना छोड़े एवं निकाय क्षेत्र के दुकानदारों से अपील है की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करके अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों से अपने साथ कपड़े की थैली लेकर आने हेतु अपील करे। तथा निकाय क्षेत्र के सड्क पर हाथठेला चालको द्वारा आम रास्‍ते पर सामग्री रखकर मार्ग को अवरूदध किया जा रहा है जिनको भी मार्ग अवरूदध नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया एवं आम रास्‍ते पर रखी सामग्री भी हटवाई गई।

Related Post