मन्नत पूरी होने पर घीसालाल चौहान ने की गाव से जोगणिया माताजी तक की लोटन यात्रा परिवार भी रहा साथ

संजय नागौरी August 30, 2024, 7:46 pm Technology

दड़ौली। जावद तहसील के समीपस्थ ग्राम जनकपुर की नई आबादी के निवासी घीसालाल चौहान ने आज जोगणीया माताजी तक की लोटन यात्रा शुरू की। प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर 1:00 बजे जनकपुर की नई आबादी स्थित घर से घीसालाल चौहान ने जोगनिया माताजी स्थित मंदिर तक लोटन यात्रा शुरू की।

वही इस मामले में नीमच हेडलाइंस संवाददाता को परिजनों ने बताया कि घीसालाल चौहान की गुप्त मनोकामना पूरी होने के कारण उन्होंने यह यात्रा शुरू की है। उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य परिजन भी पैदल चल रहे है।

Related Post