भोपाल में चोर गिरोह का आतंक, बैरागढ़ में सुने मकानों को बना रहे निशाना

Neemuch headlines August 29, 2024, 4:09 pm Technology

भोपाल।राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में सुखा नशा करने वाला चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है, जो रात के समय मौका देखकर सुने मकान को अपना निशाना बनाते है और मकान में रखा पूरा सामान चोरी कर लेते हैं। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसका एक ताजा मामला बैरागढ़ के पॉश कालोनी वन ट्री हिल्स के पास से सामने आया है,

जहां दो दिन चोरों द्वारा सामान तितर बितर कर दिया गया। इससे पहले भी संत नगर में 2 दुकानें और एक नवनिर्मित होटल को भी निशाना बनाया जा चुका है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मामला दर्ज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जब मनोहरलाल पारवानी घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे पर ताला लगा है, लेकिन पूरा सामान बिखरा पड़ा है। गनीमत ये थी कि घर में ऐसे कोई भी कीमती सामान नहीं था क्योंकि मनोहरलाल वर्तमान में ग्रीन एकड़ कालोनी में रहते है। वहीं, फरियादी ने इसकी शिकायत थाने में कर दी है। कांग्रेस में अब काम के आधार पर मिलेगा पद, जल्द घोषित होगी पीसीसी की नई कार्यकारिणी, शुक्रवार को यूथ कांग्रेस करेगी सीएम हाउस का घेराव कांग्रेस में अब काम के आधार पर मिलेगा पद, जल्द घोषित होगी पीसीसी की नई कार्यकारिणी, शुक्रवार को यूथ कांग्रेस करेगी सीएम हाउस का घेराव लोगों में भय का माहौल मिली जानकारी के अनुसार, चोर घटना को करने के लिए घर के अंदर ही बिस्तर, अलमारी और उसके आसपास भी रोशनी के लिए आग भी जलाते है। यह आग किसी भी दिन बड़ी घटना का रूप ले सकती है। इधर, आए दिन हो रही चोरियों से लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। लोग पुलिस की रात्री गश्त पर अब सवाल करने लगे है।

बैरागढ़ थाने में बगैर लेन देन के कोई भी काम न होने का आरोप लगा रहे है।

Related Post