Latest News

वाल्मीकि समाज ने निकाली जाहरवीर गोगा जी की निशान यात्रा, जगह जगह निशान का हुआ भव्य स्वागत पुजा अर्चना।

Neemuch headlines August 29, 2024, 3:35 pm Technology

सिंगोली । भाद्रपद की प्रतिपदा पर वाल्मीकि समाज ने गुरु गोरखनाथ के शिष्य जाहरवीर गोगा जी का जयंती पर्व मनाया। वार्ड 10 पर गोरखनाथ मंदिर के से पुजा अर्चना कर निशान यात्रा का आयोजन हुआ। जाहरवीर गोगा जी जयंती के उपलक्ष में बुधवार निशान यात्रा वार्ड 10 वाल्मीकि समाज बस्ती से प्रारंभ हुई जो चौधरी मोहल्ला, निचला बाजार, कबुतर खाना, पुराना बस स्टैंड होते हुए, आजाद चौपाटी, शीतला माता मार्ग होते हुए आकर्षक निशान के साथ पुनः जुलूस वाल्मीकि बस्ती पहुचां ।

निशान जुलुस में युवा बारी बारी से निशान को हाथो में उठा भक्ति भाव में आनन्दित हो चल रहे थे ।

जुलुस में आसपास के श्रेत्रीय गांवो से वाल्मीकि समाज के महिला , पुरूष, बच्चै सम्मिलित हुए व उत्साह से गुरु गोरखनाथ, गोगाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे एंव अखाड़े के पहलवानों ने हेरत अंगेज करतब दिखाये पहली बार नगर सिंगोली में निकली गोगा जी की निशान यात्रा में नगर के सभी वर्गों एवं भाजपा कांग्रेस के राज नेताओं सामाजिक संस्थाओ ने शिरकत कर निशान की पूजा अर्चना की निशान यात्रा कार्यक्रम संयोजको ने बताया कि गोगा नवमी के बाद निशान का अग्रभाग व पूजन सामग्री शुध्द नदी के जल में भू विसर्जन कर दी जाएगी।

Related Post