Latest News

विद्या भारती तैराकी प्रतियोगिता मे नीमच का शानदार प्रदर्शन

Neemuch headlines August 28, 2024, 7:26 pm Technology

नीमच के 5 तैराको ने 15 गोल्ड जीत रचा इतिहास नीमच् - 35 वा राष्ट्रीय विद्या भारती खेल प्रतियिगिता हेतु प्रांतीय लेवल प्रतियोगिता मे कोच सुधा सोलंकी नेत्रत्व् मे नीमच सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीबीएसई के विद्यार्थी और स्विमफलाय स्पोर्ट्स क्लब नगर पालिका के सभी 5 खिलाड़ियों ने अपने सभी 15 इवेंट मे 15 गोल्ड मैडल जीत रच दिया इतिहास ।

नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदनी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया की इन स्टार खिलाड़ियों के कोचेस सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, निलेश घावरी, अभिषेक अहिर, रोहित अहिर की कड़ी मेहनत नपा प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से इन नन्हे खिलाड़ियों का प्रदर्शन था देखने लायक ।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीबीएसई नीमच प्राचार्य श्रीमती कविता जिंदल एवं स्पोर्ट्स टीचर जितेन्द्र गुर्जर ने सभी खिलाड़ियों की प्रसंशा करते हुए बताया की चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल दी. 15-16 सितंबर मे दिखाएंगे अपना दम एवं तत्पश्चात नेशनल लेवल तैराकी प्रतियोगिता जो की इस बार मंदसौर मे ही 1 से 5 अक्टूबर मे होना है जहा नीमच के तैराक भरेंगे हुकार । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती चोपड़ा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीबीएसई , स्विमफलाय स्पोर्ट्स क्लब , नगर पालिका पूल प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों की प्रसंशा करते हुए आने वाली प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं दी ।

Related Post