Latest News

लासूर सरकारी स्कूल को मिली फर्नीचर की अभिनव सौगात, विद्यालय में अध्ययनरत पुर्व छात्र ने ही की अनुठी पहल।

Neemuch headlines August 28, 2024, 4:19 pm Technology

नीमच । लासूर के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को फर्नीचर की अभिनव सौगात मिली है। यह सौगात इसी विद्यालय में पढ़ने वाले पुर्व विद्यार्थी विजय पाटीदार ने प्रदान की है। प्राप्त जानकारी अनुसार कमला शक्ति एग्रो जेनेटिक प्रा. लिमिटेड कंपनी नीमच के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय पाटीदार एवं डायरेक्टर सरिता पाटीदार के परिवार के माध्यम से माता जी स्वर्गीया कमला देवी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 27 अगस्त 2024 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय लासूर कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों के बैठने के लिए 27 सेट फर्नीचर के विद्यालय को समर्पित किए गए।

ग्राम लासूर में जन्मे विजय पाटीदार ने बताया की मेने इसी शाला में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययन किया, और मन में ऐसे भाव जागे कि जहां में टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करता था वहां पर यहां बच्चे फर्नीचर पर बैठकर बच्चे पढ़ाई करेंगे तो निश्चित रूप से यह शिक्षा को अच्छे तरीके से प्राप्त कर सकेंगे । तथा यह भी जीवन में आगे बढ़ेंगे और यह भी कहा हमारे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य पर अत्यधिक ध्यान देना आवश्यक है जो हमारे देश को मजबूती और एकता को बनाऐगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से जिला शिक्षा केंद्र नीमच से एपीसी नरेश जोशी तथा एपीसी अंबिका प्रसाद जोशी की उपस्थिति में विद्यालय को फर्नीचर प्रदान किया। एपीसी द्वारा कमला शक्ति एग्रो जेनेटिक लिमिटेड कंपनी नीमच के परिवार प्रयास अनुकरणीय है। अगर हर क्षेत्र में इसी प्रकार दानदाता आगे आएंगे तो निश्चित रूप से सरकारी स्कूल बहुत मजबूती से आगे बढ़ेंगे और बच्चों का भविष्य अच्छा बनेगा। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वालेशिक्षक दशरथ नागदा वीरेन्द्र पाटीदार, अभिमन्यु पाटीदार, नवरत्न पाटीदार विक्रम सिंह, दशरथ रावल, जनपद प्रतिनिधि कारूलालपाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश लोहार एवं जनशिक्षक तया विद्यालय परिवार तथा कई गणमान्य नागरिक विद्यालय परिवार उपस्थित थे। हाई स्कूल प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Post