Latest News

1500 जैन मन्दिरों का एक साथ शुद्धिकरण किया गया, 09 जैन श्वेताम्बर मन्दिर में प्रतिमाओं का औषधियों से शुद्धिकरण, 31 सितम्बर से होंगे पयुर्षण पर्व प्रारम्भ

विनोद सांवला August 26, 2024, 8:08 pm Technology

नीमच। विगत 15 वर्षों से सतत होने वाले आयोजन जिनालयों को शुद्धिकरण जो पयुर्षण पर्व प्रारम्भ होने के पूर्व भारत भर के अनेक प्रदेशों में एक साथ पूज्य आचार्य देवेश जन-जन की आस्था के केन्द्र श्री नवरत्नसागर श्री महाराजा के कृपा पात्र शिष्य पूज्य आचार्य युवा सम्राट श्री विश्वरत्न सागर जी महाराज साहब की छत्र छाया में नवरत्न परिवार एवं मालवा महासंघ के तत्वावधान में संपूर्ण मालवा राजस्थान मध्यप्रदेश वागड़, उतराखंड,बिहार,पंजाब आदि प्रदेशों के 1500 जैन मंदिरों की एक साथ शुद्धिकरण (सफाई) अभियान करता आ रहा है राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न परिवार यशवंत सांकला ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिष्ठित पाषाण एंव धातुओं की मूर्तियों को विभिन्न औषधियों से विलेपन किया गया, एवं विधिवत उनका नवहन कराया गया।

इसी कड़ी में जैन श्वेतांबर मंदिरों में शुद्धिकरण किया गया, मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार के द्वारा विधिवत रूप से 1500 जिन मन्दिरों में लगभग 7000 रूपये मूल्य की शुद्धिकरण की विभिन्न सामग्री प्रदान की गई थी। एवं 25 अगस्त को एक साथ सभी 1500 मन्दिरों में शुद्धिकरण कार्य हुआ । इसी प्रकार जैन श्वेताम्बर मन्दिर में भी नगर के सभी वरिष्ठ समाज जन व युवा निष्ठावान कार्यकर्ताओं, महिलाओं मिलकर परमात्मा की मंदिर एवं उपाश्रय में शुद्धिकरण कार्य पूरे तन-मन से किया । इस हेतु जिनालय शुद्धिकरण प्रभारी प्रितेश ओस्तवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश जैन डग वाला, मालवा महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष मेहता, प्रदेश अध्यक्ष मप्र श्री अरूण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राज. संजय जैन, मप्र. सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष दिलीप जैन, राज. सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष अमित भैरविया, महासचिव, ललित भामावत, लविश कोठारी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यशवंत सांकला, महासचिव गौतम सेठिया, दीपक तांतेड़ एवं नवरत्न परिवार की पूरी टीम ने पूरे भारत में कीट उपलब्ध करवाई व जैन श्रीसंघो से इस अभियान को सफल बनाने के लिए दौरे किये एवं अपील की जिससे मन्दिर एवं उपाश्रय में प्रत्येक वस्तुओं की साफ-सफाई की गई ।

धार्मिक पुस्तकों आदि की भी साफ सफाई की गई । आने वाली 31 अगस्त 8 सितम्बर तक जैन समाज के पर्व पयुर्षण महापर्व प्रारम्भ होने जा रहे हे इस हेतु यह शुद्धिकरण कार्य प्रतिवर्ष नवरत्न परिवार एवं श्री संघ के सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साह पूवर्क गुरू कृपा से करता आ रहा है।हरवार, जीरन, कुचडौ़द आदि जिनालयों के शुद्धिकरण में जैन श्री संघो व नवरत्न परिवार के सदस्य पुरुष महिला व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Post