Latest News

रामपुरा नगर में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन

महावीर चौधरी August 25, 2024, 6:56 pm Technology

रामपुरा । मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय निर्देशानुसार आज नगर में भी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामपुरा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन भूपेश जी गिदोलिया द्वारा किया गया ज्ञापन में प्रमुख मांगो के रूप में पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाए, शीघ्र ही 104500 बेकलॉग पदों की भर्ती की जाए, न्यायिक भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार को समाप्त कर पारदर्शिता से भरती की जाए, उच्च पद परिवार प्रक्रिया वरिष्ठता के आधार पर करते हुए रोस्टर नियम लागू किया जाए, आउटसोर्स प्रातः समाप्त की जाए अति आवश्यक हो तो उसमें आरक्षण लागू किया जाए।

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति समय पर दी जाए, छात्र- छात्राओं के लिए छात्रावास में पर्याप्त सीटों की व्यवस्था की जाए, अन्य राज्य की भांति मध्य प्रदेश में भी लोकसभा के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाए। ज्ञापन में राजाराम मेघवाल, भूपेश गिदोलिया, नंदलाल जांगड़े, भेरूलाल राठौर, कैलाश तायड, श्यामलाल वर्मा, रामकरण सूर्यवंशी ओर अन्य अजाक्स साथी उपस्थित रहे। ज्ञापन कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष यशवंत गोयल की अनुशंसा पर अजाक्स तहसील अध्यक्ष का पदप्रभार कैलाश तायड को प्रदान किया गया। पूर्व तहसील अध्यक्ष राजाराम मेघवाल व साथियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

Related Post