Latest News

सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, जानें क्या है ताजा भाव

नीमचहेडलाइंस June 21, 2024, 8:56 am Technology

नई दिल्ली! सोने-चांदी की कीमतों में आज 20 जून को बढ़त देखी जा रही है.ऐसे में सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है. हम आपको सोने के लेटेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है! 20 जून 2024 को राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,340 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 72,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है!

MCX पर सोने का भाव :-

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव बढ़ गया है. 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 02.55 बजे के करीब 0.37% यानी 263 रुपये की वृद्धि के साथ 71995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 71732 पर बंद हुआ था!

MCX पर चांदी की कीमत :-

इसके अलावा, आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत में तेज उछाल आया है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.37% यानी 1222 रुपये बढ़कर 90697 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.बीते दिन चांदी 89989 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था! अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी महंगा :- अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में तेजी आई है.

अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से इस साल फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने के कारण सोने की कीमतें गुरुवार को एक सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं! 0329 GMT तक हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 2,333.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 12 जून के बाद के उच्चतम स्तर पर है. वहीं अमेरिकी सोना वायदा 2,347.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हाजिर चांदी की कीमतों में 1.3% की बढ़तरी हुई और यह 30.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई!

Related Post