Latest News

डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, 3 दिन में 3 आतंकी हमले

Neemuch headlines June 12, 2024, 11:13 am Technology

जम्मू कश्मीर में 3 दिन में 3 आतंकी हमलों से हड़कंप मच गया। राज्य के डोडा जिले में मंगलवार रात एक चेक पोस्ट पर हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 6 सुरक्षाबलों के घायल होने की खबर है। इधर कठुआ में भी बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश में एक व्यापक अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया। इस बीच पुलिस ने बताया कि कठुआ अभियान में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है। जम्मू क्षेत्र में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोड़ी मंदिर से कटरा ले जा रही एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे।

Related Post