हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला गार्ड द्वारा थप्पड़ मारे जाने की खबर है। कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि उसे चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा थप्पड़ मारा गया। बताया जा रहा है कि इस गार्ड ने पिछले दिनों कंगना द्वारा किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर की गई टिप्पणी से नाराज होकर यह कदम उठाया। गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद कुलविंदर को कमांडेंट की कमरे में बैठाया गया। कंगना ने मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य को 74 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। क्या टिप्पणी की थी कंगना ने अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के समय शाहीन बाग की बिलकीस और किसान आंदोलन की महिंदर कौर दोनों की तस्वीरें एक साथ ट्वीट करते हुए तंज किया था। कंगना ने लिखा था कि हा हा, ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था और ये 100 रुपए में उपलब्ध हैं। हालांकि बाद में कंगना ने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया था। बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच इस मामले में तीखी बहस भी हुई थी।