PM मोदी ने वाराणसी से लगाई जीत की हैट्रिक, अजय राय बोले- जीतने में आए पसीने

Neemuch headlines June 4, 2024, 6:54 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार उनके जीत के अंतर में खासी गिरावट आई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 मतों से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि मोदीजी को जीतने में पसीने आ गए। हालांकि, इस बार मोदी के जीत के अंतर में खासी गिरावट आयी है। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 71 ह 784 मतों से पराजित किया था। अजय राय बोले जीतने में आ गए पसीने उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि 3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। यह साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।

Related Post