Latest News

आज ही के दिन नेपाल नरेश दीपेन्द्र का निधन। वीर बिक्रम शाह नेपाल के सम्राट बने जाने देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines June 4, 2024, 7:40 am Technology

देश की महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है।

1896 हेनरी फोर्ड ने अमेरिका के डेट्रॉइट में अपना पहला मॉडल टेस्टिंग के लिए उतारा

1919 अमेरिकी नौसेना ने कोस्टारिका पर हमला किया। दूसरी ओर, यूएस सीनेट ने अमेरिकी संविधान में 19वां संशोधन पारित किया, जिसके जरिए महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला

1928 चीन के राष्ट्रपति हांग जोलिन की जापानी एजेंट ने हत्या कर दी

1929 जॉर्ज ईस्टमेन ने पहली कलर फिल्म का नमूना पेश किया था

1936 हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री नूतन का जन्म हुआ था

1940 वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान जर्मनी की सेना ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में घुस गई थी

1944 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना रोम में घुसी थी

1959 सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की

1964 मालदीव ने अपना संविधान बनाया

1970 ब्रिटेन से अलग होकर टोंगा एक स्वतंत्र देश बना

1975 अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का जन्म दिन

1982 इस्राइल ने दक्षिण लेबनान पर हमला किया

1989 चीन की राजधानी बीजिंग में थ्येनआनमन चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे नागरिकों पर बंदूकों और टैंकों से हमला। बड़ी संख्या में लोग मारे गए। इसे 'थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार' के नाम से जाना जाता है

2001 नेपाल नरेश दीपेन्द्र का निधन। वीर बिक्रम शाह नेपाल के सम्राट बने 2003 डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय एमीलिया वेगा मिस यूनिवर्स बनीं

2006 यूगोस्लाविया का पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो स्वतंत्र हुआ

Related Post