Latest News

14 मई को गंगा आरती के बाद नामांकन दाखिल करेंगे नरेंद्र मोदी, 13 को होगा भव्य रोड शो

Neemuch Headlines May 9, 2024, 4:33 pm Technology

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर 14 मई को नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले 13 मई को पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो दस लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में होगा। महामना के सम्मान के साथ रोड शो शुरू होगा और महादेव के आशीर्वाद तक तीन घंटे तक यह चलेगा.

रोड शो में मोदी सरकार की दस सालों की उपलब्धियां दिखेंगी. 5 किलोमीटर लंबे रोड शो में पीएम के स्वागत के लिए 100 पॉइंट बनाए गए हैं. इस बीच, पीएम का रोड शो का रूट तय हो गया है. रोड शो की शुरुआत में पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंगे।

इसके बाद अस्सी के रास्ते से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर से मंदिर तक पहुंचेंगे और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. रोड शो शाम पांच बजे से शुरू होकर रात के आठ बजे तक चलने की संभावना है। पीएम के रोड शो को भव्यतम बनाने के लिए बीजेपी ने दस लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है.

रोड शो को अंतिम रूप देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की पूरी तैयारी कर ली गयी है. वाराणसी में मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक कुल 11 बीट बनाए गये हैं. इन 11 बीट की जिम्मेदारी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी गई है। इन 11 बीट के अंर्तगत 10 -10 पॉइंट यानि लगभग 100 पॉइंट बने हैं।

 इन पर बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में उपस्थित रहेंगे और वे प्रधानमंत्री मोदी का अपनी परंपरा के अनुरूप स्वागत करेंगे। सुनील बंसल ने कहा कि इन पॉइंट पर पीएम मोदी पर फूलों की बरसात की जाएगी. ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे. शंखनाद, शहनाई और डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी. इसके साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य एवं लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं. मदनपुरा में उनकी ओर से तैयारी की जा रही है। मां गंगा की विशेष पूजा करेंगे पीएम मोदी, फिर दाखिल करेंगे नामांकन :- पीएम मोदी 14 मई को बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन और मां गंगा की विशेष पूजा करने के बाद वाराणसी संसदीय सीट के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी को बीजेपी ने फिर से वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है और हैट्रिक जीत की तैयारी कर रहे हैं।

Related Post