Latest News

सिद्धू मूसेवाला मर्डर का आरोपी गोल्डी बरार की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, इस गैंग ने ली मारने की जिम्मेदारी

Neemuch headlines May 1, 2024, 5:07 pm Technology

अमेरिका। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में संदिग्ध गोल्डी बरार की अमेरिका में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार शाम को फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हुई। बरार अपने घर के बाहर किसी के साथ थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई और फिर भाग गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। गोल्डी बरार पर हमले की जिम्मेदारी प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर अर्श दल्ला और लखबीर ने ली है और कहा है कि हमले का कारण गोल्डी बरार से उनकी दुश्मनी है। हालांकि, लॉरेंस बिश्नोई या किसी अन्य गैंगस्टर की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कौन था गोल्डी बरार? :- गोल्डी बरार का जन्म 1994 में पंजाब के मुक्तसर साहिब में हुआ था और वे पुलिस बैकग्राउंड वाले परिवार से थे। हालांकि उनके परिवार को उम्मीद थी कि वे आगे की पढ़ाई करेंगे, लेकिन गोल्डी ने एक अलग रास्ता अपनाया। सतविंदरजीत सिंह के नाम से भी जाने जाने वाले गोल्डी ने बीए की डिग्री ली और वह कनाडा में रहते थे, और वहीं से वह अपना गैंग खासतौर पर पंजाब में चलाते थे। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की पिछले साल चंडीगढ़ में एक नाइट क्लब के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिश्नोई के करीबी माने जाने वाले गुरलाल कथित तौर पर युवा कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान की हत्या के बदले में बिश्नोई गिरोह का निशाना बन गए थे। इन घटनाओं के बाद, गोल्डी कथित तौर पर 2021 में कनाडा भाग गया। वह पहली बार 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था।

Related Post