बाबा बागेश्वर धाम के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

Neemuch headlines April 26, 2024, 4:16 pm Technology

छतरपुर में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने एक बार फिर से हमांगा किया है, जिसके बाद वो विवाद में आ गया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला। पीड़ित टोलकर्मी ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। तो स्मिता पाटिल की मृत्यु के पीछे का असली कारण ये था शिकायत के बाद पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम समेत 10 लोगों की तलाश शुरू की है। क्योंकि घटना के बाद वे वहां से चले गए थे। बता दें कि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का अब तक कोई बयान सामने नहीं आ है।

यह पहली बार नहीं है जब शालिग्राम ने कोई विवाद किया हो, इसके पहले भी वे कई बार विवाद में आ चुके हैं। क्या है पूरा मामला :- मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मारपीट का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम ने देर रात सागर रोड स्थित मुगवारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। शालिग्राम उस वक्त एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर से बड़ामलहरा की ओर जा रहे थे। वहां टोल प्लाजा में उनकी टोलकर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। तो स्मिता पाटिल की मृत्यु के पीछे का असली कारण ये था इसके बाद शालिग्राम ने साथियों संग मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला।

फिर वहां से चले गए। ब जा रहा है कि टोल देने को लेकर शालिग्राम की कर्मचारियों के साथ बहस हुई थी। पीड़ित टोलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद शालिग्राम गर्ग, जीतू तिवारी, लोकेश गर्ग और अन्य अज्ञात के खिलाफ गुलगंज थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया कि शालिग्राम ने टोल की रकम अदा करने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ पहले बहसबाजी की फिर बाद में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों को पीट डाला। अभी एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही फोन नंबर के जरिए शालिग्राम की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही शालिग्राम और उनके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई मारपीट सहित अन्य विवादों में रह चुके हैं। गांव के ही एक व्यक्ति का जातीय अपमान व मारपीट की थी। उस मामले में भी प्रकरण दर्ज हुआ था और जेल गए थे। एक बार फिर उनका विवाद सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Related Post