Latest News

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जानें कब मिलेगा बढ़ा हुआ DA, कब होगा इसका एलान

Neemuch headlines April 25, 2024, 3:56 pm Technology

 हाल ही में, केंद्र सरकार ने मार्च के पहले हफ्ते में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए को 4% से बढ़ाने का बड़ा निर्णय लिया है। साथ ही, पेंशनभोगियों के लिए भी 4% की वृद्धि के साथ डीए का निर्धारण किया गया है। इससे सरकारी कर्मचारियों के डीए और डीआर (डियर रेटिंग) में 50% की वृद्धि हो गई है। वहीं इस ऐलान के बाद, कर्मचारियों की खुशी की कोई हद नहीं है, हालांकि मार्च माह का वेतन अब तक कर्मचारियों को नहीं मिला है। वहीं मार्च के वेतन के बाद इसका एलान किया जा सकता हैं। DA में इतने फीसदी की हुई बढ़ोतरी: अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अप्रैल माह में कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी और तीन महीने का एरियर भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों को बढ़ोतरी अभी तक नहीं मिली है। हालांकि DA में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद, केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि मार्च 2024 के वेतन से पहले एरियर का भुगतान नहीं होगा।

Related Post