भोपाल। आज भारतीय शेयर बाजार में गुड फ्राइडे 2024 के उपलक्ष्य में अवकाश है। दरअसल आज ग्लोबल बाजारों में भी अवकाश है। वहीं भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज 29 मार्च 2024 को बंद रहने वाले है, इसके साथ ही आज कमोडिटी बाजार भी बंद रहेगा। आपको बता दें की इस छुट्टी के बाद शनिवार और रविवार को भी छुट्टी होगी, जिससे 3 दिन के बड़े अवकाश के चलते ट्रेडिंग की गतिविधियां बंद रहेंगी। क्यों होता है गुड फ्राइडे का अवकाश? दरअसल गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे, या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है और इसे ईसाई धर्म के लोग मनाते हैं। यह त्योहार ईसा मसीह के ईसाई धर्म में सूली पर चढ़ाया जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इससे पर्यावरण की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब लोग संयम और ध्यान के लिए तत्पर रहते हैं। दरअसल इसलिए आज ग्लोबल अवकाश होता है। वित्त वर्ष 2024 के आखिर में छुट्टियां: दरअसल यह तीन छुट्टिया वित्त वर्ष 2024 के आखिर में लग रही है। यानी 29, 30, 31 मार्च को छुट्टी के बाद अब शेयर बाजार 1 अप्रैल 2024 को खुलेगा। यानी सोमवार को वित्त वर्ष 2024-2025 का आगाज हो जाएगा। वहीं घरेलू शेयर बाजार की अवकाश लिस्ट के अनुसार मार्च में इस बार कई ऐसे मौके पड़े है जब बाजार में तीन दिन के अवकाश पड़े है। क्या आज कमोडिटी बाजार में होगी ट्रेडिंग? वहीं आज कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी। दरअसल इससे भारतीय शेयर बाजार में आज सभी सेगमेंटों में अवकाश रहेगा। अप्रैल में कब-कब हैं अवकाश: जानकारी के अनुसार अगले महीने यानी अप्रैल में भी कई छुट्टियां हैं जिनमें 11 अप्रैल को ईद-उल-फित्र के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद 17 अप्रैल को राम नवमी के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेगा। इससे अप्रैल में कुछ दिन शेयर बाजार में अवकाश रहेगा।