मुम्बई। रणदीप हुड्डा के फैंस को जिस दिन का इंतजार था वो आखिरकार आ गया। बता दें कि इन दिनों एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में थे। आज यानी 22 मार्च को उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही थी। इस फिल्म में पहली बार एक्टर ने एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्देशन भी किया है। एक्टर ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा रणदीप हुड्डा उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें फैंस उनके दमदार एक्टिंग के लिए जानते है। रणदीप हुड्डा ने कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है। उन्होंने अपनी फिल्म सरबजीत, सुल्तान, हाईवे में फैंस को अपने अभिनय का हुनर दिखाया है। एक्टिंग के बाद एक्टर अब डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रख चुके है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में उन्होंने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया है। बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है जो आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। जैसा कि नाम से ही साफ है फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित है। विनायक दामोदर सावरकर एक क्रांतिकारी, समाजसुधारक और राजनेता थे। उन्हें हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा ‘हिन्दुत्व’ को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय जाता है। ये फिल्म उनके जीवन के घटनाओं पर आधारित है। बचपन में मां का साया छूटने के बाद कैसे वो अंग्रेजों के खिलाफ हो गए इस फिल्म के माध्य्म से दिखाया गया है। फिल्म के कास्ट रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में एक्टक रणदीप हुड्डा विनायक दामोदर सावरकर का रोल निभाते नजर आएंगे। एक्टिंग की बात करें तो रणदीप हुड्डा को दर्शकों ने प्यार दिया है। सोशल मीडिया पर उनका लुक काफी वायरल हो रहा था। एक्टक रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी। उनके साथ अमित सियाल भी नजर आने वाले है। वहीं राजेश खेरा महात्मा गांधी का किरदार निभाते नजर आ रहे है।