नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब से कुछ देर में हो जायेगा, चुनाव आयोग आज दिन में 3 बजे तारीखों की घोषणा कर देगा, लेकिन उससे पहले पीएम मोदी ने देश के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है, पीएम ने मेरे परिवारजनों …संबोधन के साथ लिखा है – आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है, पीएम मोदी ने चिट्ठी में उनकी सरकार की उपलब्धियों कार्यक्रमों, विकास योजनों का जिक्र करते हुए विकसित भारत के लिए सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने चिट्ठी की शुरुआत मेरे परिवारजनों से की और लिखा – आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने का रहा है, मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग, और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है । चिट्ठी में पीएम मोदी ने सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाई प्रधानमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र चिट्ठी में किया है उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार की सकारात्मक नीतियों की कारण गरीब, किसान , युवाओं और महिलाओं के लिए हमने ईमानदारी से प्रयास किये हैं, पीएम ने चिट्ठी में पीएम आवास योजना, सबके लिए बिजली पानी गैस की व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना, म मात्र वंदन योजना, किसानों को आर्थिक मदद सहित अन्य कई योजनाओं का जिक्र किया है।
“आपके विश्वास और समर्थन से जीएसटी, धारा 370, तीन तलाक जैसे कड़े फैसले हम ले सके” मोदी ने लिखा ये आप विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना , तीन तलाक पर नया कानून, सांसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नए सांसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं। विकसित भारत के निर्माण के लिए मांगे देशवासियों से सुझाव पत्र के अन्त में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा – लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जन सहयोग में है देश हिट में बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाओं और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा मुझे आपके विश्वास और सहयोग से से ही प्राप्त होती रही है, विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों साथ और सहयोग की आवश्यकता है, मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे यह मोदी की गारंटी है। सीएम डॉ मोहन यादव ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद पीएम मोदी की इस चिट्टी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर शेयर किया है उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा – प्रधानमंत्री जी विगत 10 वर्षों में देश का हर वर्ग सशक्त और समृद्ध हुआ है। आपके नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व निर्णय विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सार्थक सिद्ध होंगे।
मध्यप्रदेश के समस्त परिवारजनों की ओर से आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।