Latest News

एक दिन पहले हुई शपथ अब अनुशासनहीनता के चलते जिला प्रेस क्लब की पूरी कार्यकारिणी भंग, जिला प्रेस क्लब कौर कमेटी शीघ्र करवाऐगी चुनाव

Neemuch headlines March 10, 2024, 9:11 pm Technology

नीमच। रविवार 10 मार्च 2024 को नीमच जिला प्रेस क्लब, कौर कमेटी की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे 9 मार्च 2024 को टाउन हाल नीमच मे जिला प्रेस क्लब के शपथ विधि समारोह को लेकर समीक्षा की गई। बैठक मे प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष पदनाम के दुरूपयोग के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा अपने अधिकारो के विपरित वर्ष 2017 मे निर्धारित नियमावली के विरूद्ध कौर कमेटी को भंग करने की उद्घोषणा करने व निर्वाचन के बाद साधारण सम्मेलन नही बुलाने, मासिक बैठक नही बुलाने, आय—व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नही करने पर विचार कर समीक्षा की गई। बैठक मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। विष्णु मीणा व कार्यकारिणी द्वारा कौर कमेटी भंग करने का एक प्रेस नोट जारी किया गया था। जिसमे सभी ने सहमति देते हुऐ निर्णय लिया कि कार्यकारिणी को कौर कमेटी भंग करने का कोई अधिकार नही है। वर्ष 2017 मे बनाये गये बॉयलाज अनुसार कौर कमेटी को भंग नही किया जा सकता । अधिकारो के विपरित कार्य करने एवं अनुशासनहीनता के चलते विष्णु मीणा को तत्काल निलंबित किया जाता है। उपस्थित सदस्यो ने कहा कि जिला प्रेस क्लब की गतिविधियों से समाज मे गलत संदेश जा रहा है। ऐसे मे क्लब द्वारा पंजीरण के दौरान निर्धारित बायलाज का पालन नही किया गया है। निर्वाचन के बाद कोई मासिक बैठक नही बुलाने की गतिविधि को देखते हुऐ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को भंग किया जाता है। क्लब के संबंध मे शेष निर्णय आगामी समय मे साधारण सम्मेलन बुलाकर लिये जायेंगे, तब तक प्रेस क्लब के सभी साथी स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकेंगे। इस मौके पर जिला प्रेस क्लब कौर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Post