नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम को शाम 4 बजे वीडियो कॉंफ्रिंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिजली, पानी, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग आदि महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में करीब 17,000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।
सीएम मोहन यादव होंगे शामिल पीएम मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव लाल परेड ग्राउंड में पहुंच गए हैं। वहीं इनके साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मौजूद रहेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल रहेंगे।