Latest News

नीमच सिंगोली कोटा रेल लाइन के सर्वेक्षण को मिली मंजूरी, कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार कर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

प्रदीप जैन February 29, 2024, 7:44 am Technology

सर्वेक्षण के लिए 5 करोड तीन लाख रुपए स्वीकृत

सिंगोली। मंदसौर संसदीय क्षेत्र मे नीमच जिले की वर्षो पुरानी मांग नीमच सिंगोली कोटा(201) किलोमीटर रेल लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण को केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंजूरी देते हुए सर्वे के लिए पांच करोड तीन लाख रुपए की राशी भी स्वीकृत की। ये खबर जैसे ही क्षैत्र के लोगो को क्षैत्रिय सासंद सुधीर गुप्ता द्वारा मिली लोगो मे खुशी का वातावरण बन गया सिंगोली नगर मे भी जैसै ही ये खबर मिली भाजपा कार्यकर्ताओ मे जोरदार खुशी का वातावरण बन गया और कार्यकर्ताओ ने रेल लाइन के सर्वेक्षण की खुशी मे स्थानिय तिलस्वां चौराहे पर एकत्रित होकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रेल लाइन निकलने से क्षेत्र मे विकास के पंख लग जाएगे।

क्षैत्रिय सासंद सुधीर गुप्ता के अथक प्रयास के कारण क्षैत्र को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। आज तिलस्वा चौराहे पर आतिशबाज़ी के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड सासंद प्रतिनिधी निशांत जोशी पूर्व सांसद प्रतिनिधी राजकुमार मेहता पार्षद सुनील सोनी जीवन बलाई भरत मोटानाक मुकेश मेहता महेश दशोरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post