पीएम मोदी ने दी सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि

Neemuch headlines February 26, 2024, 1:23 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को देश याद रखेगा। वीर सावरकर के योगदान को सराहा : मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए भारत उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के वास्ते प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 1966 में हुआ था।

Related Post