Latest News

मुख्यमंत्रीजी को गोरखा समाज नीमच के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

Neemuch Headlines February 25, 2024, 1:56 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्रीजी श्री डॉ मोहन यादव के नीमच प्रवास के दौरान गोरखा समाज नीमच के वर्तमान व पूर्व सैनिक ओर अर्द्ध सैनिक तथा उनके परिवार के द्वारा समाज के लिए सामुदायिक भवन और मंदिर के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

गोरखा समाज के सचिव दीपक थापा का कहना है कि इस समाज के लोग जब से नीमच में सी आर पी एफ की स्थापना हुई अर्थात 1939 से सदस्य निवासरत है, समाज के लोगों ने देश के लिए अनेक वीरता के कार्य किये है अपने प्राणों की आहुति दी है, आज भी देश की सीमाओं पर जान जोखिम में डालकर तैनात हैं, परन्तु नीमच में समाज के पास अपना कोई भी सामुदायिक भवन नही है, इस सन्दर्भ में कई बार माँग रखी गई किन्तु आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिला है।

अब प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी से आशा है कि वे समाज की माँग को पूरा करेंगे।

Related Post