Latest News

स्व.चंपालाल धाकड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 51 यूनिट रक्तदान

प्रदीप जैन February 24, 2024, 4:49 pm Technology

सिंगोली। टीम जीवनदाता की सकारात्मक मुहीम जन्मदिन हो या पुण्यतिथि हो या हो कोई त्यौहार रक्तदान कर दे उपहार इसी मुहीम को सार्थक करते हुए नवयुवक मंडल दारूखेड़ा व टीम जीवनदाता नीमच के सहयोग से स्व.चंपालाल धाकड़ (मंत्री साहब) की प्रथम पुण्यतिथि 23 फरवरी शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 51 यूनिट रक्तदान हुआ इस अवसर पर स्व.चंपालाल धाकड़ की धर्मपत्नी श्रीमति लक्ष्मीबाई के द्वारा भी रक्तदान कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही परिवार की 2 अन्य महिलाए श्रींमति प्रेमबाई धाकड़ एवं दयावंती धाकड़ द्वारा भी रक्तदान किया गया श्री विजयराजे सिंधिया सिविल हॉस्पिटल नीमच की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया, इस अवसर पर गांव से सभी वरिष्ठ एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री धाकड़ परिवार द्वारा सभी रक्तविरो व रक्त वीरांगनाओं का आभार व्यक्त किया गया।

Related Post