नई दिल्ली।इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। वहीं टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 की बढ़त बनाया है। इस मुकाबले को जीतकर जहां एक तरफ भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। राहुल द्रविड़ से निकलेंगे आगे इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच काफी रोमांचकारी होने वाला है। हालांकि इस सीरीज का पहला मुकाबला भले ही भारत हार चुका हो लेकिन उसके बाद बैक टू बैक दोनों मैच जीता है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा चौथा मैच जीतकर बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ियों मे शामिल हो जाएंगे। बता दें कप्तान रोहित शर्मा अभी तक बतौर कप्तान 8 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। इस मैच को जीतकर पूर्व कप्तान और भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत को 8 टेस्ट मुकाबले जिताएं हैं। साथ ही रोहित शर्मा मैच जीतकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे।