इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, निकली कई पदों पर भर्ती, 19 फरवरी से आवेदन शुरू

Neemuch headlines February 19, 2024, 12:39 pm Technology

भोपाल इंडियन कोस्ट गार्ड युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। असिस्टेंट कमांडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों की संख्या कुल 70 है। इसमें से जनरल ड्यूटी ब्रांच में 50 और टेक्निकल ब्रांच में 20 पद रिक्त हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी सोमवार से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आईसीजी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश को पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

योग्यता:-

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जनरल ड्यूटी ब्रांच के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (60% अंक) होना अनिवार्य होगा। साथ ही मैथ्स और फिजिक्स में 55% अंक के साथ 12वीं पास होना जरूरी होगा। टेक्निकल असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के डिग्री होना जरूरी होगा। योग्यता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। आयु सीमा:- निर्धारित आयु न्यूनतम पर 21 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। कैंडीडेट्स की जन्म तिथि 1 जुलाई 1999 से लेकर 30 जून 2003 तक होनी चाहिए । ओबीसी कैंडीडेट्स को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष का छूट आयु में मिलेगा।

चयन प्रक्रिया:-

उम्मीदवारों का चयन चार स्टेज में आयोजित परीक्षाओं के परफॉर्मेंस के मेरिट के आधार पर होगा। पहले स्टेज CGCAT, दूसरे में प्रिलिमनरी सिलेक्शन बोर्ड, तीसरे में फाइनल सिलेक्शन बोर्ड, चौथे स्टेज में मेडिकल टेस्ट और 5वें स्टेज में इंडक्शन शामिल है। स्टेज 1 में चयनित उम्मीदवारों को ही स्टेज 2 में भाग लेने का अवसर मिलेगा। वहीं स्टेज शो स्टेज 2 में पास करने वाले कैंडिडेट स्टेज 3 में शामिल हो पाएंगे।

ऐसे करें आवेदन:-

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध आवेदन के Assistant Commandant Batch 2025 के लिंक पर क्लिक करें। सबसे पहले मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करें ।उसके बाद ही आप लॉग इन कर पाएंगे। आवेदन पत्र को सही से भरें। जरूरी दस्तावेजों को जमा करें। हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अच्छे से अच्छे से आवेदन पत्र को चेक करने के बाद ही इसे सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Related Post