नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जोकि भारत के लिए राहत की खबर है। इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी पूरे सीरीज से बाहर हो गया है। जिससे इंग्लैंड की टीम को भारी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से… पूरे सीरीज से बाहर हुआ यह दिग्गज गेंदबाज भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं मुकाबले से 4 दिन पहले भारत के लिए राहत की खबर सामने आई है कि अनुभवी स्पिन गेंदबाज जैक लीच पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि जैक लीच पहला टेस्ट मुकाबला ही खेल पाए थे। दूसरे मुकाबले में इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। वहीं इंजरी से उबर न पाने के कारण अब पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें जैक लीच ने पहले टेस्ट मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे। ये रहा इंग्लैंड का स्क्वॉड ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डैन लॉरेन्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, शोएब बशीर, टॉम हार्टले, जेम्स एंडर, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और गस अटकिन्सन खिलाड़ी शामिल हैं।