Latest News

सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी फुसरिया स्थित बालाजी मैगजीन गोदाम पहुचे, बंद गौदाम मिलने पर मालिक को दूरभाष पर गुरुवार को उपस्थित रहने के दिये निर्देश।

प्रदीप जैन February 9, 2024, 1:46 pm Technology

तहसील क्षेत्र के किसी भी गौदाम पर अनिमियता पाए जाने पर गौदाम को तत्काल सीलकर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी- तहसीलदार सोनी

सिंगोली। हरदा फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई दुःखद घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। बुधवार को तहसीलदार राजेश सोनी अपने राजस्व अमले के साथ में सिंगोली के समीप फुसरिया वंहा बालाजी टोटा मैगजीन गौदाम पहुचे । लेकिन मैगजीन गौदाम बंद मिला व उसका मालिक नही मिलने पर उसे दूरभाष पर बताया गया कि गौदाम पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता एवं कमियां पाए जाने पर उक्त टोटा मैगजीन गौदाम को सील कर दिया जाएगा। तहसीलदार सोनी ने तहसील क्षेत्र में स्थित समस्त मैगजीन गोदामो की जांच शुरू कर दी गयी। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनिमियता पाये जाने पर उक्त मैगजीन गौदाम को सील कर दिए जाने के संकेत दिए है । बुधवार को तहसीलदार सोनी देर शाम फुसरिया स्थित बालाजी मैगजीन गौदाम व देर रात जराड शिव शंकर मैगजीन गौदाम एवं अथवा स्थित मेगजीन गोदाम के निरीक्षण की शुरुवात की लेकिन गौदाम बंद होने से गौदाम मालिक को गुरुवार को गौदाम पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए । तहसीलदार सोनी ने बताया कि उक्त मेगजीन गौदाम के मालिकों के खिलाफ मेगजीन स्टॉक लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर तहसीलदार सोनी के साथ वरिष्ट पटवारी बालकिशन धाकड़ व मोजा पटवारी भी उपस्थित रहे।

Related Post