कुकडेश्वर। नगर के होटल व्यवसायी हंसमुख मिलनसार धार्मिक प्रवृत्ति के हर दिल अजीज श्री मनोहरलाल अरोड़ा का असमय अल्प आयु में निधन हो गया आप 52 वर्ष की आयु में ही परिवार को छोड़कर चल बसे।
ये स्व मदनलाल जी अरोड़ा के पुत्र एवं परशराम व नेमीचंद अरोड़ा के भाई व पवन निखिल के पूज्य पिताजी थे। आप के निधन का समाचार जिसने भी सुना वो हतप्रभ रह गया आपकी शवयात्रा निवास स्थान से कई समाज सेवियों व समाज जनों की उपस्थिति में निकाली गयी।
मुक्ति धाम पर आपकी चिता को मुखाग्नि परिजनों ने दी व शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।