Latest News

आज ही के दिन हुआ था ब्रिटेन के शाही जोड़े के तलाक का ऐलान, जानें देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines December 9, 2023, 7:31 am Technology

. देश दुनिया के इतिहास में 9 दिसंबर की तारीख दर्ज की गई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिले वार बड़ा ब्यौरा इस प्रकार है

2013: इंडोनेशिया में बिनटारो के समीप ट्रेन हादसे में सात की मौत और 63 घायल.

2012: मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत.

2008: इसरो ने यूरोप के उपग्रह प्रणाली विशेषज्ञ ईएडीएम एस्ट्रीयस के लिए सैटेलाइट बनाया.

2007: पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तानी सरकार के साथ अपने सभी रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया.

2006: पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता युक्त मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ‘हत्फ-3 गजनवी’ का परीक्षण किया.

2001: अफगानिस्तान में नार्दन एलांयस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 21 की जान गई.

2001: यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

1998: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों शेन वार्न और मार्क वॉ ने एक भारतीय सट्टेबाज से 1994 में श्रीलंका दौरे पर रिश्वत लेने की बात स्वीकारी.

1971: लिबरेशन वॉर के दौरान भारतीय सेना ने हवाई अभियान मेघना हेली ब्रिज छेड़ा था.

1947: फ्रांसीसी मजदूर संघ ने हड़ताल समाप्त कर सरकार से बात शुरु की.

1946: संविधान सभा की पहली बैठक नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल हॉल में हुई.

1941: चीन ने जापान,जर्मनी और इटली के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया.

1931: जापानी सेना ने चीन के जेहोल प्रांत पर हमला किया.1924: हालैंड और हंगरी के बीच व्यापार संधि हुई.

1917: जनरल अलेनबाय के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने येरुशलम पर कब्जा किया.

1910: फ्रांसीसी सेनाओं ने मोरक्को के बंदरगाह शहर अगादीर पर कब्जा किया.

1898: बेलूर मठ की स्थापना.

1762: ब्रिटिश संसद ने पेरिस संधि को मंजूर किया.

1758: भारत में मद्रास का 13 महीनों तक चलने वाला युद्ध शुरू हुआ.

1625: हॉलैंड और इंग्लैंड के बीच सैन्य संधि पर हस्ताक्षर.

Related Post