नीमच । वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा नषामुक्ती, अवैध शराब, मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेष उईके के कुषल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा षिवकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीष देकर 1200 लीटर लहान नष्ट कर 18 लीटर अवैध देषी प्लेन शराब जप्त कर एक आरोपी के विरूध्द प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, थाना मनासा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले स्थानो पर दबीश देकर ग्राम बर्डीया के जंगल कांकड में 1200 लीटर लहान नष्ट की साथ ही एक अन्य स्थान से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपाल पिता बंशीलाल मालवीय बांछडा उम्र 59 साल नि0 बर्डिया के कब्जे से 100 क्वार्टर देषी प्लेन शराब कुल 18 लीटर किमती 9000 रू जप्त कर प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी गोपाल पिता बंषीलाल मालवीय बांछडा उम्र 59 साल नि0 बर्डिया जप्त सामग्री - 100 क्वार्टर देषी प्लेन शराब कुल 18 लीटर किमती 9000 रू पुलिस टीम इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि निलेष सोलंकी, उनि0 तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर नेनसिंह, आर अनील धाकड, आर दिपक सेन, आर मुकेष मछार, आर विनोद भाटी, आर विरम गायरी का विषेष योगदान रहा है।