देश- दुनिया में 10 अक्टूबर का इतिहास:-
1846ः ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमर विलियम लासेल ने नेपच्यून के नेचुरल सैटेलाइट की खोज की.
1865ः जॉन वेल्से हयात ने बिलियर्ड बॉल का पेटेंट हासिल किया.
1893ः पहली कार नंबर प्लेट फ्रांस के पेरिस में देखी गई.
1910ः वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में पहला अखिल भारतीय हिन्दी सम्मेलन आयोजित हुआ.
1954ः भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा का जन्म.
1970ः फिजी को ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिली.
1978ः रोहिणी खादिलकर राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम महिला बनीं.
1986ः सैन सल्वाडोर में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में 1,500 लोगों की मौत हुई.
1990ः अमेरिका का 67वां मानव अंतरिक्ष मिशन डिस्कवरी-11 अंतरिक्ष से लौटा.
2005ः एंजेला मार्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.
2010ः प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह का मुम्बई में निधन.
2015ः तुर्की के अंकारा में एक शांति रैली में बम विस्फोट से कम से कम 95 लोग मारे गए और 200 घायल हुए.